Kargil War के दौरान जब नवाज शरीफ ने मुशर्रफ को लगाई थी फटकार

पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कारगिल युद्ध (Kargil War) के दौरान परवेज मुशर्रफ को डांट लगाई थी। इस युद्ध में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी।

पंडित नेहरू तक भारत पाकिस्तान (India-Pakistan) के रिश्ते कमोबेश अच्छे रहे। लेकिन ज्यों-ज्यों काल का चक्र बढ़ा एक ही आंगन से निकले भारत-पाकिस्तान को लोभ, महत्वाकांक्षा, साजिश की नजर लग गई। पाकिस्तान ने बारूद और बंदूक के ढेर पर कश्मीर (Jammu and Kashmir) के हथियाने की कोशिश की।

हर बार मुंह की खानी पड़ी, उस खीझ का एक नतीजा पहलगाम है (Pahalgam Terror Attack), और उसी खीझ का सबसे बड़ा काला उदाहरण है कारगिल (Kargil War 1999)का युद्ध। शांति की वो कोशिश जिसके लिए जंग लड़नी पड़ी। जिसमें 1600 पाकिस्तान सैनिक और 527 भारतीय सैनिकों की आहुति लगीी। इस वीडियो में जानिए कि कैसे नवाज शरीफ(Nawaz Sharif) के नाक के नीचे से पाकिस्तान में मिलिट्री शासन ( Pakistan Army) ने यानी उस वक्त परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) और उसने 5 अफसरों ने खींच दी हिन्दुस्तान-पाकिस्तान के बीच नफरत की दीवार। कहानी अमेरिका (America) के दखलअंदाज और वाजपेयी की शांति कोशिश की भी। देखिए कारगिल (Kargil War) की अनसुनी कहानी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article