कुणाल कामरा का कमेंट बड़ा सियासी मुद्दा बन गया है.... कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज हो गई....होटल में तोड़फोड़ करने के केस में एकनाथ शिन्दे की शिवसेना के बारह नेता अरेस्ट हो गए.... उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी के नेता कुणाल कामरा के सपोर्ट में खड़े हो गए.....असल में हुआ ये कि कुणाल कामरा ने यू ट्यूब पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है...इस वीडियो में कुणाल कामरा ऑडियंस के सामने satiric way में पेरोडी गाना सुना रहे हैं....जिसमें वो एकनाथ शिंदे को गद्दार बता रहे हैं....हालांकि इस वीडियो में कामरा ने शिंदे का नाम नहीं लिया लेकिन शिवसेना में बगावत का जिक्र किया….
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
{{#pages}}
{{/pages}}