Indian-Taliban Relations: बीते दिन भारत और तालिबान की पहली बार बातचीत हुई। तालिबान ने पहलगाम हमले की निंदा की। एस जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए तालिबान का आभार जताया। इस बातचीत में एस जयशंकर ने भारत-अफगानिस्तान की दोस्ती और अफगानिस्तान के लिए भारत के निरंतर जारी सहयोग की भी चर्चा की।
फोन पर हुई बातचीत के बाद एक्स पर एक पोस्ट में जयशंकर ने लिखा, 'आज शाम कार्यवाहक अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के साथ अच्छी बातचीत हुई। पहलगाम आतंकवादी हमले की उनकी निंदा की मैं तहे दिल से सराहना करता हूँ।' भारत और अफगान के बीच व्यापार, वीजा और दोनों देशों के रिश्ते मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। बीते कुछ समय से भारत ने तालिबान के साथ आपसदारी को मजबूत करने की कोशिश की है। कहते हैं कि दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है। अफगान से भारत के मजबूत होते रिश्ते पर क्या असर पड़ेगा, विस्तार से समझिए इस वीडियो में...