BJP News Cover By Bole Bharat
6 महीने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मध्य प्रदेश की कुर्सी का खिसक जाना वैसा ही था कि आप बहुत जगह से अपने लिए थाली सजाइए लेकिन जब खाने का समय आए तो थाली किसी और को मिल जाए। जिस राज्य के शिवराज सबसे बड़े नेता थो, उस राज्य की जीत के बाद दिल्ली के निर्देश पर कुर्सी छोड़ना आसान नहीं रहा होगा। मोहन यादव की ताजपोशी के बाद शिवराज ने साबित किया कि सत्ता से हटाए जाने पर बीजेपी में कोई कल्याण सिंह बनता है तो कोई शिवराज सिंह चौहान भी बनता है। शिवराज सिंह चौहान आज मोदी सरकार में सबसे खास मंत्रियों में शामिल हैं..लेकिन यहां तक के सफर में उन्होंने अपमान के विष भी पिए..देखिए शांता सिंह का विश्लेषण-