संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। संस्कृति और संतों के इस समागम में देश-दुनिया से लोग हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का अनुमान है कि महाकुंभ के दौरान 45 करोड़ लोग शामिल होंगे। ऐसे में इन सैलानियों की सुरक्षा के लिए सरकार ने क्या-क्या इंतजाम किए हैं, उत्तर प्रदेश सरकार किन इक्विपमेंट्स और टेक्नालॉजी के जरिए कुंभ में शामिल हो रहे लोगों की रक्षा करेगी। इस वीडियो में मिलेगी सारी जानकारी।