बच्चों की बातों ने कलाकार को जगाया, कटिहार से अमेरिका तक परचम लहराया!

किसी जमाने में वे एक तेज-तर्रा पत्रकार रहने वाली सीमा सिंह ने अपने जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव देखा है। उन्होंने भारत से अमेरिका का भी सफर तय किया है।

एडिट
rootstale founder seema singh podcast

बच्चों की बातों ने कलाकार को जगाया, कटिहार से अमेरिका तक परचम लहराया! (फोटो-बोले भारत)

बिहार के मधुबनी कला और कलाकारों के लिए काम करने वाली रूटस्टेल संस्थापक सीमा सिंह एक कलाकर के साथ एक उद्यमी भी हैं। किसी जमाने में वे एक तेज-तर्रा पत्रकार रहने वाली सीमा सिंह ने अपने जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव देखा है। उन्होंने भारत से अमेरिका का भी सफर तय किया है। आइए इस पॉडकास्ट में हम सीमा सिंह से उनके जीवन के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।

ये देखें: LOP राहुल गांधी की शिव भक्ति बहाना है, मकसद हिंदुओं को लड़ाना है!

ये भी देखें: राहुल गांधी के लोक सभा में पांच झूठ, क्यों न हो कार्रवाई?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article