प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जनवरी को नमो भारत रैपिड रेल के साहिबाबाद से दिल्ली के अशोक नगर तक नए कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इसके पहले अक्टूबर 2024 में पीएम मोदी ने देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का गाजियाबाद में उद्घाटन किया था। यह रीजनल रैपिड रेल दिल्ली को यूपी के मेरठ से जोड़ती है। इस रैपिड रेल को “नमो भारत रैपिड रेल” नाम दिया गया है।
प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली तक के कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद यात्री नमो भारत ट्रेन से सीधे दिल्ली तक जा सकेंगे। इस अवसर पर बोले भारत ने रैपिड रेल के यात्रियों से जाना कि उन्हें यह ट्रेन कैसी लगी और इससे उनके जीवन में क्या बदलाव आया। यात्रियों ने ट्रेन के किराये पर भी खुलकर अपनी राय हमारे साथ साझा की।