उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ के अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु स्नान करने के लिए संगम पहुँचते हैं। इस तीर्थ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसलिए भारतीय रेलवे ने महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ही कई अन्य व्यवस्थाएँ की हैं। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकान्त त्रिपाठी ने इन तैयारियों के बारे में बोले भारत को विस्तार से बताया।