उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ के अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु स्नान करने के लिए संगम पहुँचते हैं। इस तीर्थ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसलिए भारतीय रेलवे ने महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ही कई अन्य व्यवस्थाएँ की हैं। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकान्त त्रिपाठी ने इन तैयारियों के बारे में बोले भारत को विस्तार से बताया।
जानिए प्रयाग महाकुम्भ के लिए भारतीय रेलवे की विशेष तैयारियाँ
महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसलिए भारतीय रेलवे ने महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ही कई अन्य व्यवस्थाएँ की हैं।
'बोले भारत' अनुभवी पत्रकारों द्वारा संचालित मीडिया संस्थान है। भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मूल्यों, अधिकारों एवं कर्तव्यों से संचालित 'बोले भारत' पाठकों तक बिना किसी मिलावट के तथ्यात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। न्यूजसाइट के अलावा आप हमारे द्वारा प्रसारित समाचार यूट्यूब, फेसबुक, एक्स (पहले ट्विटर) और इंस्टाग्राम इत्यादि पर भी प्राप्त कर सकते हैं।
Leave a comment