हेयर ऑयल से लाखों कमाती है सास-बहू की ये जोड़ी

एडिट

नई दिल्ली: हम अक्सर देखते हैं कि जिंदगी की रेस में आगे बढ़ने के चक्कर में रिश्ते पीछे छूट जाते हैं, अपने पराये बन जाते हैं। बड़े, बुजुर्गों की नसीहतें बेकार लगती हैं, उनके नुस्खे आउटडेटेड लगते हैं।

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इन रिश्तों को बोझ समझने की जगह उन्हें अपनी ताकत बनाते हैं, सलाहों को हथियार बना लेते हैं और फिर सफलता की एक नई कहानी लिखते हैं।

बोले भारत के इस podcast में आज हम आपको मिलवा रहे हैं गुड़गांव की Entrepreneur निधि टूटेजा दुआ और रजनी दुआ से जो रिश्ते में सास-बहू हैं लेकिन कंधे से कंधा मिलाकर बिजनेस करती हैं और हर महीने लाखों कमाती हैं।

निधि इंजीनियर थीं लेकिन बेटे को संभालने के लिए नौकरी छोड़ दी, रजनी ने पूरा जीवन परिवार को संभालने में लगा दिया।

करीब दो साल पहले सास-बहू की इस जोड़ी ने अपने झड़ते बालों को बचाने के लिए घर में एक हेयर ऑयल बनाया जो इतना कारगर निकला कि उन्होंने इसे घर-घर पहुंचाने का फैसला कर लिया। आज इनके एक लाख से ज्यादा कस्टमर हैं और ये खुद तो आत्मनिर्भर बनी ही हैं सैकड़ों महिलाओं के लिए प्रेरणा भी बन गई हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article