mamata kulkarni
कभी बॉलीवुड की सनसनी रहीं ममता कुलकर्णी ने संन्यास ले लिया है। वो किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं। रुपये-पैसे, शोहरत की बुलंदियों पर रहीं ममता का अतीत विवादों से भरा रहा है। कभी टॉपलेस शूट, कभी उनका एटीट्यूड और कभी अंडरवर्ल्ड से गहरे रिश्ते, ये सभी वो मसाले हैं जिन्होंने 90 के दशक में ममता कुलकर्णी को वो सब कुछ दिया जिसकी कोई भी हीरोइन चाह रखती है। हांलाकि बाद में वो गुमनाम हो गईं और अब लौट कर आई हैं तो ऐसे अवतार में, जिस पर किसी को यकीन नहीं हो रहा कि वाकई ये हृद्य परिवर्तन है या फिर कोई पब्लिसिटी स्टंट। बोले भारत के इस वीडियो में हम ममता कुलकर्णी के अवतार के पीछे की कहानी का विश्लेषण तो करेंगे ही साथ ही कई ऐसे सेलेब्रिटीज के किस्से भी बतायेंगे जिन्होंने सब कुछ त्याग कर अध्यात्म का चोला पहन लिया।