दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल जेल से रिहा हो चुके हैं।सुप्रीम कोर्ट उन्हें ओक जून तक अंतरिम जमानत दे चुका है। केजरीवाल उत्साहित हैं और उनकी टीम और कार्यकर्ता जोश मे हैं कि अब तो वो लोकसभा चुनावों का किला फतेह करके ही रहेंगे। लेकिन जेल जा चुके, भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे केजरीवाल पर इस बार जनता भरोसा दिखाएगी। जेल जाने का केजरीवाल को नुकसान ज्यादा होगा या फायदा। आज के वीडियो में इसी सवाल का विश्लेषण।
केजरीवाल की रिहाई से AAP को कहां और कितना फायदा!
/bole-bharat/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/loksabha-election-2024-Where-and-how-much-will-aam-admi-party-benefit-from-delhi-cm-arvind-Kejriwal-release.jpg)