राहुल गांधी इस बार अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। साल 2004 में राहुल गांधी ने अपना पहला चुनाव अमेठी से ही लड़ा था। इसके बाद 2009 और 2014 में भी वे यहां से सांसद रहे। हालांकि, 2019 में स्मृति ईरानी से मिली हार के बाद राहुल इस बार रायबरेली चले गए हैं। सवाल है कि आखिर राहुल गांधी ने अमेठी क्यों छोड़ा? क्या बस एक हार की वजह से उनकी हिम्मत दोबारा अमेठी से चुनाव लड़ने की नहीं हुई...क्या ये राहुल की चुनाव से पहले ही हार है? जानिए शांता सिंह का विश्लेषण...
अमेठी छोड़ राहुल गांधी रायबरेली क्यों चले गए...क्या वहां भी खेला हो जाएगा?
/bole-bharat/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/rahul-amethi.jpeg)