Nitish Kumar, Nitish Kumar Bihar CM, Nitish Kumar's political journey, BJP, Bihar News,
कभी बिहार से लेकर दिल्ली तक अपनी धमक के लिए मशहूर नीतीश कुमार इन दिनों बदले और बुझे -बुझे से नजर आ रहे हैं। तीखे तेवर गायब है, गुरुर गायब है, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी का चुनाव चिन्ह उठाकर चलना, लोगों के मन में कई सवाल पैदा कर रहा है। क्या नीतीश कुमार बदल गए हैं, क्या नीतीश कुमार के ये सियासी करियर का अंत है। या फिर ये उनका कोई नया पैंतरा है। देखें शांता सिंह का विश्लेषणः