Election 2024: Mamata Banerjee का खेला, नाच रहा है INDIA block (फोटो: बोले भारत)
एक तरफ जहां I.N.D.I.A, गठबंधन के जरिए राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, समते कई विपक्षी दल बीजेपी और पीएम मोदी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ हाल ही में ममता बनर्जी के एक बयान ने सियासी गलियारे में तूफान ला दिया है।
ऐसे में क्या ममता बनर्जी का विपक्ष को बाहर से समर्थन देने वाला बयान I.N.D.I.A, गठबंधन का काम बनाएगी या खेल बिगाड़ेगी, ममता बनर्जी के इस बयान से बीजेपी को क्या मिलेगा फायदा। चुनाव से पहले दिए इस बयान का वोटिंग पर कितना होगा असर। बता रही हैं बोले भारत की संपादक शांता सिंह।