चुनावी गर्मी के बीच विरासत टैक्स पर हंगामा...क्या कांग्रेस ने सेल्फ गोल कर लिया?

Uproar over inheritance tax amid election heat...did Congress score a self-goal?

Uproar over inheritance tax amid election heat...did Congress score a self-goal?

विरासत टैक्स को लेकर सैम पित्रोदा का एक बयान क्या आया...कांग्रेस जवाब देते-देते परेशान है। कांग्रेस बार-बार यह कह रही है कि उसका न विरासत टैक्स लगाने का कोई इरादा है और न ही सैम पित्रोदा के बयान का उससे कोई लेना-देना है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा बार-बार ये मुद्दा उठाकर कांग्रेस को मुश्किल में डालने की कोशिश में लगे हुए हैं। राहुल गांधी के मेंटोर सैम पित्रोदा के बयान को बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा चुनावी मुद्दा बना दिया है। आम चुनावों के बीच ये विरासत टैक्स का मुद्दा कहीं कांग्रेस पर भारी न पड़ जाए। देखिए शांता सिंह का इस विषय पर विश्लेषण...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article