महाबली मोदी की जीत के मंत्र

सभी एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत पाने का अनुमान जताया गया है।

एडिट
loksabha election 2024 nda got record margin in all exot polls pm Modi victory mantra

महाबली मोदी की जीत के मंत्र (फोटो: बोले भारत)

लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के चुनाव के खत्म होने के बाद तमाम एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया है। सभी एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत पाने का अनुमान जताया गया है। इस आकलन को अगर सही मानें तो पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। कौन से ऐसी कारण है और क्या मंत्र है, जिसके चलते पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, आइए इस वीडियो में हम यह जान लेते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article