लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के चुनाव के खत्म होने के बाद तमाम एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया है। सभी एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत पाने का अनुमान जताया गया है। इस आकलन को अगर सही मानें तो पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। कौन से ऐसी कारण है और क्या मंत्र है, जिसके चलते पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, आइए इस वीडियो में हम यह जान लेते हैं।
महाबली मोदी की जीत के मंत्र
सभी एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत पाने का अनुमान जताया गया है।
/bole-bharat/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/loksabha-election-2024-nda-got-record-margin-in-all-exot-polls-pm-Modi-victory-mantra.jpeg)