मल्लिकार्जुन खरगे के एक बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खरगे इस बयान को लपककर बड़ा चुनावी मुद्दा बना दिया है। खरगे कहते हैं कि उनके उम्मीदवार शिव अब राम से लड़गे, उनका मुकाबला करेंगे? कांग्रेस के इस बयान के क्या मायने हैं? इस एपिसोड में बात राजनीति में लपेटे जा रहे भगवान शिव और श्रीराम के संबंधों के बारे में कि कैसे वो एक दूसरे के विरोधी नहीं हैं बल्कि एक दूसरे को अपना ईश्वर मानते हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर विवाद...हे कांग्रेसियों, राम से शिव को मत लड़ाओ, वो लड़ेंगे नहीं !
/bole-bharat/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/KHARGE-THUMBNAIL-.jpg)