कोलकाता कांड के गुनहगारों के राज खोलेगा डायरी का एक फटा पन्ना

एडिट
कोलकाता कांड के गुनहगारों के राज खोलेगा डायरी का एक फटा पन्ना

कोलकाता कांड के गुनहगारों के राज खोलेगा डायरी का एक फटा पन्ना!

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 31 साल की जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के मामले को सुलझाने की कोशिश में सीबीआई जुटी है। इस बीच जूनियर डॉक्टर की डायरी का एक फटा 'पन्ना' भी चर्चा में है। क्या डायरी का एक पन्ना कोलकाता डॉक्टर कांड के सारे राज़ पर से परदा उठा देगा। आज इस सवाल पर बात करेंगे कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और नृशंस हत्या के लिए कितनी बड़ी साजिश रची गई।

मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि जिस 9 अगस्त को 31 साल की महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई थी, उस दिन उसने अपनी डायरी के एक पन्ने की फोटो खींचकर अपने पिता को भेजी थी। अगर ये बात सही है तो वो पन्ना बेहद अहम है। वो पन्ना ना सिर्फ पीडिता को इंसाफ दिलाने में बल्कि इस निर्मम बलात्कार और हत्याकांड के असली सच को बेनकाब करने में भी मददगार साबित हो सकता है।

एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक अपने पिता को पीड़िता ने जो पन्ना भेजा था, उसमें उसने अस्पताल के मौजूदा हालात का जिक्र किया था। इस मामले की अब सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई के सामने सबसे अहम चुनौती उस डायरी के फटे हुए पन्नों के पीछे का सच पता करना है।

यह भी देखें- कानून में वो कौन सी खामियां हैं जिनका फायदा उठाते हैं अपराधी, बलात्कारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article