कितना मुश्किल है संगीत सफर? जानिये दो युवा साधकों से

इस पॉडकास्ट में हम दो ऐसे युवा संगीतकारों से चर्चा करेंगे दो दिल्ली में संगीत में अपना करियर बनाने में लगे हैं।

एडिट
know from sudhanshu suraj how young singer life in delhi bole bharat podcast

कितना मुश्किल है संगीत सफर? जानिये दो युवा साधकों से (फोटो-बोले भारत)

संगीत की दुनिया में हर किसी को जल्दी और अच्छी सफलता नहीं मिलती है। कुछ लोगों का सितारा तुरंत चमक जाता है तो कुछ लोगों का पूरा जीवन इसके पीछे बीत जाता है। इस पॉडकास्ट में हम दो ऐसे युवा संगीतकारों से चर्चा करेंगे दो दिल्ली में संगीत में अपना करियर बनाने में लगे हैं।

आइए बात करते हैं सामान्य परिवार से आने वाले सुधांशु और सूरज से और जानने की कोशिश करते हैं कि कैसा रहा उनका अब तक का सफर।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article