एनडीए के सहयोगी दलों के साथ भाजपा ने देश में एक बार फिर से सरकार बना लिया है। भाजपा ने अपने सहयोगियों के दम पर सरकार तो बना लिया है लेकिन आने वाले दिनों में उसकी राह आसान नहीं है। कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर भाजपा और उसके सहयोगी दल का मत अलग हो सकता है। आगे चलकर भाजपा के लिए क्या चुनौती साबित हो सकती है और इससे भाजपा कैसे लड़ेगी, आइए इस वीडियो में इसे जानने की कोशिश करते हैं।
मोदी जी धीरे चलना, बड़े कांटे हैं इस राह में!
कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर भाजपा और उसके सहयोगी दल का मत अलग हो सकता है।
/bole-bharat/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/is-nda-parties-jdu-and-tdp-will-face-challanges-to-bjp-and-pm-modi-on-agniveer.jpeg)