राजनीति के एक बूढ़े 'शेर' की खामोशी ने कैसे बढ़ा दी है सबकी धड़कनें!

बोले भारत के इस वीडियो में महाराष्ट्र की राजनीति और इसमें सबसे ताकतवर बनकर उभरे शरद पवार के राजनीतिक कौशल का विश्लेषण होगा।

एडिट
How silence of old lion of politics increased everyone heartbeats ncp head sharad pawar maharashtra assembly election 2024

राजनीति के एक बूढ़े 'शेर' की खामोशी ने कैसे बढ़ा दी है सबकी धड़कनें! (फोटोः बोले भारत)

महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार से सभी डरे हुए हैं। बीजेपी और अजीत पवार की एनसीपी की बात तो समझ में आती है कि उनके कई नेता और विधायक शरद पवार के संपर्क में हैं। लेकिन धुकधुकी तो पवार के साथ विरोधी मोर्चे में साझीदार उद्धव ठाकरे और कांग्रेस की भी बढ़ी हुई है।

आखिर पवार ने ऐसा क्या किया है। क्यों इस वक्त महाराष्ट्र की सारी सड़कें पवार के घर की तरफ ही जा रही हैं। दरअसल महाराष्ट्र में राजनीति के विपक्षी खेमा महाविकास अघाड़ी की धुरी शरद पवार ही हैं।

लेकिन पवार मुख्यमंत्री पद पर अपनी चुप्पी से महाराष्ट्र का राजनीतिक पारा लगातार चढ़ाए जा रहे हैं। उनकी बंद मुट्ठी ये बेचैनी पैदा कर रही है कि वो किसके लिए लाख की है और खुल गई तो किसके लिए खाक की होगी।

बोले भारत के इस वीडियो में महाराष्ट्र की राजनीति और इसमें सबसे ताकतवर बनकर उभरे शरद पवार के राजनीतिक कौशल का विश्लेषण होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article