इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायमूर्ति ने यह कहकर नई बहस शुरू कर दी कि हफ्ते में न्यूनतम 70 घंटे काम करना चाहिए। नारायणमूर्ति के बाद एल एंट टी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम ने यह कहकर बहस आगे बढ़ा दी कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए क्योंकि वे 90 घंटे काम करते हैं। आखिर कर्मचारियों को हफ्ते में कितने घंटे काम करना चाहिए जिससे उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर न हो। इस बहस से जुड़े सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखें बोले भारत की एडिटर शांता सिंह की मनोचिकित्सक डॉ. अनुभव राठी से यह खास बातचीत।
Hot News