देश में मंदिर मस्जिद विवाद क्यों बढ़ रहे हैं, क्यों लगभग हर शहर में मस्जिद में मंदिर नजर आने लगे हैं, क्यों ये कहा जाने लगा है कि इतिहास को नए नजरिए से देखे और लिखे जाने की जरुरत है। क्यों ये कहा जाने लगा है कि इतिहास एकतरफा लिखा गया है और अब इसे राष्ट्रवादी नजरिए से लिखे जाने की जरुरत है। क्यों हिंदू चेतना अचानक से जाग्रत हो उठी है और हिंदू इतिहास में अपना अस्तित्व तलाशने में जुटे हैं। इतिहास को खंगालना क्यों जरुरी है.....ये कुछ ऐसे चुभते सवाल है जो हर दिन विमर्श का मुद्दा बन रहे हैं।
बोले भारत ने भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के डायरेक्टर श्री ओम जी उपाध्याय के सामने ये सारे सवाल रखे हैं और ये जानने की कोशिश की है कि इतिहास को जानना और समझना वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए क्यों जरुरी है।