प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय घोटालों पर अब तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई को अंजाम दिया है। 16 देशों में ₹16,000 करोड़ की अवैध संपत्तियां जब्त या फ्रीज कर दी गई हैं। इस कार्रवाई में ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, नरेश गोयल सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। जानिए किन-किन देशों में ईडी ने छापा मारा और कौन-कौन इस कार्रवाई के निशाने पर हैं!