दिल्ली में प्रदूषण की मार से जनता परेशान, सरकार पर उठ रहे सवाल

एडिट

देश की राजधानी नई दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण से स्थिति लगातार बिगड़ी हुई है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण लोगों को सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वायु प्रदूषण को लेकर हालात बहुत ही चिंताजनक हो गए हैं। लोग अब मास्क पहनकर घर से बाहर निकल रहे हैं, ताकि वह प्रदूषण से बच सकें। यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक है, विशेषकर उन लोगों के लिए जिनकी उम्र कम या ज्यादा है और जिन्हें सांस की बीमारियां हैं। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। लोग आंखों में जलन और खांसी जैसी समस्याओं से भी जूझ रहे हैं। 'बोले भारत' की टीम ने ऐसी स्थिति में लोगों से इस मुद्दे पर बात की।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article