दिल्ली-अहमदाबाद के स्कूलों में बम की धमकी न केवल अभिभावकों के मन में डर भर दिया है बल्कि कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। क्या बच्चों को आतंकियों का सॉफ्ट टार्गेट बनाने की तैयारी है? दुनिया भर में आतंकियों का नया निशाना अब बच्चे बन रहे हैं। अमेरिका, नाइजीरिया, गाजा, पाकिस्तान से लेकर कितने ही देशों में स्कूलों पर आतंकी हमले हुए हैं जिसमें सैकड़ों बच्चे अपनी जान गंवा बैठे हैं। ऐसे में भारत के स्कूलों में आई बम की धमकी चिंता पैदा करती है। कहीं वाकई आतंकी बच्चों के माध्यम से दहशत फैलाने की योजना तो नहीं बना रहे...देखिए शांता सिंह का विश्लेषण
आतंकियों का नया निशाना अब बच्चे बन रहे हैं! दहशत की धुंध में कहीं गुम न हो जाए बचपन...
/bole-bharat/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/delhi-ahmedabad-school-bomb-threats-children-becoming-new-target-of-terrorists.jpeg)