दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद अब सबकी नजरें नए मुख्यमंत्री के नाम पर टिकी हैं। 27 साल बाद सत्ता में लौटी बीजेपी ने चुनाव बिना किसी मुख्यमंत्री चेहरे के लड़ा, लेकिन अब हाईकमान को फैसला लेना है कि दिल्ली की कमान किसे सौंपी जाए। इस रेस में प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा, मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा और बांसुरी स्वराज जैसे नाम चर्चा में हैं।
बीजेपी की रणनीति को देखते हुए जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का भी ध्यान रखा जा रहा है ताकि दिल्ली में पार्टी का प्रभाव मजबूत बना रहे। क्या बीजेपी किसी युवा चेहरे पर दांव लगाएगी या अनुभवी नेता को आगे करेगी? हाईकमान जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेगा। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की घोषणा को लेकर चर्चाएं तेज हैं, और जनता को इस बड़े फैसले का इंतजार है।