20 हजार से 1200 करोड़ रुपए का बिजनेस, कैसे बना देश का एक बड़ा ब्रांड?

इस वीडियो में केंट आरओ सिस्टम्स के सीएमडी से बात करके न केवल उनकी कामयाबी के मूल मंत्र को जानने की कोशिश की गई बल्कि ये भी पता लगाने की कोशिश की गई है कि एक स्टार्टअप को टॉप पर पहुंचाने के लिए किसी भी नए उद्यमी में क्या गुण होने चाहिए।

एडिट
Business worth Rs 20 thousand to Rs 1200 crore how did Kent RO systems become big brand of india

भारत में Kent RO systems की नींव रखने में एक निजी समस्या की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। घटना करीब 26 साल पहले की है जब डॉ महेश गुप्ता के बच्चे दूषित पानी पीकर बीमार पड़ गए और पानी को साफ करने के लिए एक अच्छे फिल्टर की वो बाजार में तलाश नहीं कर पाए।

घटना छोटी सी थी लेकिन इसने एक ऐसे ब्रांड को जन्म दिया जिसकी वॉटर फिल्टर के बाजार में आज 40 फीसदी हिस्सेदारी है। सिर्फ 20 हजार रुपए से ये बिजनेस शुरु हुआ जो आज 12 सौ करोड़ से ज्यादा का हो चुका है।

ये भी देखें: भारत में बांग्लादेश को दोहराने का सपना क्यों देख रहे हैं किसान नेता राकेश टिकैत?

इस वीडियो में केंट आरओ सिस्टम्स के सीएमडी से बात करके न केवल उनकी कामयाबी के मूल मंत्र को जानने की कोशिश की गई बल्कि ये भी पता लगाने की कोशिश की गई है कि एक स्टार्टअप को टॉप पर पहुंचाने के लिए किसी भी नए उद्यमी में क्या गुण होने चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article