आकाश आनंद अब मायावती के उत्तराधिकारी नहीं रहे। मायावती ने उन्हें नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से भी हटा दिया है। मायावती अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने के संकट से जूझ रही हैं। उनका वोट बैंक लगातार खिसकता जा रहा है। भतीजे आकाश आनंद का आक्रामक रवैया उनके लिए और मुश्किलें खड़ी कर रहा है। ऐसे में मायावती का ये फैसला क्या मायावती की मदद कर पाएगा। देखिए शांता सिंह का विश्लेषण-
आकाश आनंदः बुआ का खेल, भतीजा फेल
/bole-bharat/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/Mayawati-Aakash-thumbnil.jpg)