संविधान सभा से लेकर आज तक, यह सवाल उठता रहा है कि क्या हमें "इंडिया" के बजाय "भारत" नाम को अपनाना चाहिए। इस वीडियो में हम उस ऐतिहासिक संघर्ष का विश्लेषण करेंगे, जब संविधान के पहले अनुच्छेद में दोनों नामों पर बहस हुई थी। साथ ही, हम देखेंगे कि किस तरह विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक पहलू इस नाम के चुनाव को प्रभावित करते हैं और कैसे यह राष्ट्र की पहचान, संस्कृति, और गौरव से जुड़ा है। इस विषय पर जनसामान्य से लेकर न्यायालय तक की प्रतिक्रियाओं को भी समझेंगे, जो इस बहस को और भी महत्वपूर्ण बनाती हैं।