सीएम पद से इस्तीफा देंगे अरविंद केजरीवाल, ये बलिदान है या चुनावी रणनीति!

सबसे अहम सवाल है कि जेल में रहते मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ने वाले केजरीवाल के लिए अब मुख्यमंत्री पद छोड़ देने का ऐलान उनका त्याग है या कोई राजनीतिक शिगूफा...बोले भारत के आज के वीडियो में हम इन सारे सवालों का विश्लेषण करेंगे |

एडिट
arvind Kejriwal will resign from the post of delhi CM is this a sacrifice or an election strategy

सीएम पद से इस्तीफा देंगे अरविंद केजरीवाल, ये बलिदान है या चुनावी रणनीति! (फोटोः बोले भारत)

नई दिल्ली: क्या अरविंद केजरीवाल को जमानत हरियाणा चुनाव के मद्देनजर मिली है। क्या ये जमानत और इस पर अदालत की सीबीआई को लेकर तल्ख टिप्पणी ये बताती है कि केजरीवाल को जानबूझकर फंसाया गया था। क्या अभी तिहाड़ से आम आदमी पार्टी के मुखिया ही निकले हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अभी नहीं निकले हैं।

और जमानत पर बाहर आए केजरीवाल की नजर हरियाणा से भी ज्यादा कहां पर टिकी है, और हां, सबसे अहम सवाल है कि जेल में रहते मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ने वाले केजरीवाल के लिए अब मुख्यमंत्री पद छोड़ देने का ऐलान उनका त्याग है या कोई राजनीतिक शिगूफा...बोले भारत के आज के वीडियो में हम इन सारे सवालों का विश्लेषण करेंगे |

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article