नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है और चार जून यानी कल मतगणना होने जा रही है। मतगणना से पहले भारत और लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व को लेकर एक बात सामने आई है। पिछले कुछ दिनों से भारत के चुनाव को लेकर साजिश रची जा रही है और इसके तार विदेश से जुड़े हैं। भारत के खिलाफ कौन साजिश रच रहा है और यह साजिश कितनी गहरी है, आइए इस वीडियो में हम यह जान लेते हैं।
क्रांति नहीं हुई तो क्या! ये क्रांतिवीर कमाल करेंगे!
पिछले कुछ दिनों से भारत के चुनाव को लेकर साजिश रची जा रही है और इसके तार विदेश से जुड़े हैं।
/bole-bharat/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/anti-india-and-Rigged-Election-propaganda-rises-before-loksabha-election-2023-vote-counting-ravisk-kumar-ajit-anjum-congress-western-media.jpeg)