उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की जीत ने समाजवादी पार्टी और उसके नेता अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया है। लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को हरा दिया था, अखिलेश यादव का आत्मविश्वास आसमान छूने लगा था। बीजेपी को दिल्ली में हराने के लिए अखिलेश यादव ने इस बार यूपी की अपनी साथी पार्टी कांग्रेस तक को किनारे रख कर केजरीवाल के लिए चुनाव प्रचार किया। एक तरफ वो दिल्ली में केजरीवाल को जिताने में लगे थे, ठीक उसी वक्त मिल्कीपुर सीट पर उनकी हार की कहानी लिखी जा रही थी। केजरीवाल के अरमानों को दिल्ली में बीजेपी ने बिखेर दिया तो अखिलेश के हाथ से मिल्कीपुर सीट फिसल गई। अब अखिलेश यादव को वाकई आत्ममंथन की जरुरत है कि वो किस राह जाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
{{#pages}}
{{/pages}}