ये अरविंद केजरीवाल हैं, आपदा में अवसर ढूंढना इन्हें बखूबी आता है!

एक जमाने में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण जैसे केजरीवाल विरोधी गुट की गिनी जाने वाली आतिशी को अपना उत्तराधिकारी बनाकर केजरीवाल ने अगर चौंकाने वाला फैसला लिया है तो क्या ये चौंकाने वाला फैसला उनकी भावी राजनीति खासकर सत्ता की राजनीति और उसमें भी दिल्ली की राजनीति को चमकाने वाला साबित होगा।

एडिट
aap leader and ex delhi cm Arvind Kejriwal knows very well how to find opportunities in disaster

ये अरविंद केजरीवाल हैं, आपदा में अवसर ढूंढना इन्हें बखूबी आता है! (फोटोः बोले भारत)

नई दिल्ली: अपने फैसलों से चौंकाने वाले और उस चौंकाने वाले फैसलों से अपनी राजनीति को चमकाने वाले अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाकर फिर से चौंकाने वाला फैसला लिया है।

एक जमाने में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण जैसे केजरीवाल विरोधी गुट की गिनी जाने वाली आतिशी को अपना उत्तराधिकारी बनाकर केजरीवाल ने अगर चौंकाने वाला फैसला लिया है तो क्या ये चौंकाने वाला फैसला उनकी भावी राजनीति खासकर सत्ता की राजनीति और उसमें भी दिल्ली की राजनीति को चमकाने वाला साबित होगा।

या केजरीवाल ने भी नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन की तरह कोई गलत दांव चल दिया है। इन सारे सवालों के जवाब और अरविंद केजरीवाल की इस्तीफे की राजनीति का पूरा विश्लेषण देखिए इस वीडियो में।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article