देश की राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही यह साफ हो गया है कि भाजपा की 'डबल इंजन' वाली सरकार यहां भी दौड़ने के लिए तैयार है। लगातार तीन बार से चुनाव में सफलता हासिल करने वाली अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता से बाहर हो रही है। भाजपा करीब 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी करेगी।