Thursday, October 16, 2025
Homeभारतवाराणसी के आत्म विश्वेश्वर महादेव मंदिर में हादसा, आरती के दौरान लगी...

वाराणसी के आत्म विश्वेश्वर महादेव मंदिर में हादसा, आरती के दौरान लगी आग से 7 लोग झुलसे

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित आरती के दौरान ‘आत्म विश्वेश्वर महादेव मंदिर’ में आग लगने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस हादसे में कम से कम सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। 

यह घटना शनिवार शाम आरती के दौरान हुई। पुलिस ने बताया कि घायल अब सुरक्षित हैं। घायलों में दो-तीन बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है।

यह घटना रात करीब 8 बजे सप्तऋषि आरती के दौरान हुई, जब मंदिर परिसर में सजावट के लिए इस्तेमाल की गई रूई में अचानक आग लग गई। कुछ ही समय में आग तेजी से फैल गई।उस समय मंदिर के पुजारी समेत 30 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इसके बाद मची अफरा-तफरी में श्रद्धालु मंदिर से बाहर भागे, लेकिन इस दौरान कई लोग झुलस गए।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “हर साल सावन की पूर्णिमा पर आत्म विश्वेश्वर महादेव मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाता है और पूजा-अर्चना की जाती है। इस साल अमरनाथ मंदिर के प्रतीक के रूप में मंदिर को रूई से सजाया गया था। आरती के दौरान रूई में आग लग गई और यह तेजी से फैल गई।”

उन्होंने कहा, “जब आग लगी, तब लगभग 30 श्रद्धालु मौजूद थे। उन्हें आनन-फानन में बाहर निकाला गया, और कई लोग झुलस गए।”

मंदिर से आग की लपटें उठने पर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर चौक थाने के पुलिसकर्मी और दमकल विभाग की एक बाइक पर सवार दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने जलती हुई रुई पर पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। रात 9:40 बजे तक, मंडलीय अस्पताल में झुलसे लोगों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा था। घायल श्रद्धालुओं का इलाज वर्तमान में वाराणसी के कबीर चौराहा मंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

(यह खबर समाचार एजेंसी आईएएनएस फीड द्वारा प्रकाशित है। शीर्षक बोले भारत डेस्क द्वारा दिया गया है)

 

IANS
IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा