Homeभारतउत्तराखंडः नैनीताल में POCSO मामले में 76 साल के शख्स की गिरफ्तारी...

उत्तराखंडः नैनीताल में POCSO मामले में 76 साल के शख्स की गिरफ्तारी के बाद सांप्रदायिक तनाव

देहरादूनः उत्तराखंड के नैनीताल में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ मामले में 76 वर्षीय बुजुर्ग पर आरोप लगा है। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर पॉक्सो की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 

इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस के हवाले से लिखा है कि बुजुर्ग का नाम उस्मान है जो एक कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम करता है। उस पर आरोप है कि उसने 12 अप्रैल को कथित तौर पर नाबालिग के साथ रेप किया। बुधवार को लड़की की मां ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद से नैनीताल में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया और दुकानों और भोजनालयों में तोड़फोड़ की गई।

पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

लोगों ने किया प्रदर्शन

देर रात तक इस घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कई लोगों ने पथराव और तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया। यही नहीं, आक्रोशित लोगों ने यहां तक कह दिया कि जब तक इस मामले में संलिप्त आरोपी के खिलाफ पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने समझाया, उन्हें शांत करवाया और उन्हें आश्वस्त किया कि पीड़िता को जरूर न्याय मिलेगा।

वहीं, पीड़िता के परिजनों ने भी पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

वहीं, एसएसपी प्रहलाद मीणा ने कहा कि जांच जारी है और अभियुक्त के खिलाफ कठोर एक्शन लेने की बात कही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इसके साथ ही उन्होंने वहां के निवासियों और जाने वाले पर्यटकों से शांति बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी बात की है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version