Thursday, October 16, 2025
Homeभारतपीएम नरेंद्र मोदी से मिले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, किन मुद्दों पर...

पीएम नरेंद्र मोदी से मिले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

नई दिल्लीः अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक निवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। इस दौरान वेंस के साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस और उनके तीन बच्चे ईवान, विवेक और मिराबेल भी मौजूद रहे।

सामने आई तस्वीरों में पीएम मोदी, वेंस परिवार का आत्मीय स्वागत करते नजर आए। वेंस के दोनों बेटे पारंपरिक बन्धगला और नेहरू जैकेट में दिखे, जबकि बेटी मिराबेल ने सुनहरे रंग की फ्रॉक पहनी थी। प्रधानमंत्री ने उनके सम्मान में एक रात्रिभोज भी आयोजित किया है।

भारत-अमेरिका के बीच किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

इस द्विपक्षीय मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। क्योंकि यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है। इस समझौते के जरिए भारत, डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में लगाए गए ‘रेकिप्रोकल टैरिफ’ से बचाव चाहता है, जिन्हें फिलहाल तीन महीने के लिए स्थगित किया गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बैठक के दौरान रणनीतिक साझेदारी, व्यापार नीति, और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। इस अहम वार्ता में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने में मील का पत्थर साबित होगी।”

किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति का 12 वर्षों बाद भारत दौरा

वेंस का यह भारत दौरा खास मायनों में ऐतिहासिक है, क्योंकि 2013 के बाद यह किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा है। वेंस परिवार सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचा। इससे पहले वे इटली की यात्रा पर थे। वे चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं, जिसमें वे दिल्ली, जयपुर और आगरा का भ्रमण करेंगे।

यात्रा की शुरुआत उन्होंने दिल्ली के प्रसिद्ध स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर से की। मंदिर की भव्यता से अभिभूत होकर वेंस ने विजिटर बुक में लिखा: “भारत के श्रम और सौंदर्य का प्रतीक है यह मंदिर। हमारे बच्चों को यह स्थान बेहद पसंद आया।”

इसके बाद वेंस परिवार ने जनपथ स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम का दौरा किया, जहाँ उन्होंने पेपर माशे, मिट्टी के बर्तन, हनी और टी बैग्स जैसी भारतीय हस्तशिल्प वस्तुएं खरीदीं।

एम्पोरियम की मैनेजर मीरा सोनी और विनय अग्रवाल ने बताया कि वेंस दंपति ने लगभग 45 मिनट तक हर काउंटर पर समय बिताया और बच्चों के लिए उपहार भी खरीदे। उषा वेंस को विशेष रूप से भारतीय कला और शिल्प बेहद पसंद आया।

यात्रा का अगला पड़ाव: जयपुर और आगरा

उपराष्ट्रपति वेंस और उनका परिवार 22 अप्रैल को जयपुर जाएंगे, जहाँ वे आमेर किला, सिटी पैलेस जैसे सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करेंगे। इसके बाद वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक खास भाषण देंगे, जिसमें भारत-अमेरिका संबंधों की दिशा और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की नीति पर चर्चा होगी। 23 अप्रैल को, वे आगरा में ताजमहल और शिल्पग्राम का दौरा करेंगे, जो भारतीय हस्तशिल्प का प्रमुख केंद्र है। उसी शाम वे जयपुर लौटेंगे। 

वेंस की भारत यात्रा को देखते हुए दिल्ली, जयपुर और आगरा में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में पेंटागन और स्टेट डिपार्टमेंट के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा