Thursday, October 16, 2025
HomeरोजगारUPSC असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर करेगी भर्ती, जल्दी करें आवेदन

UPSC असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर करेगी भर्ती, जल्दी करें आवेदन

नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने कंबाइंड सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के लिए आवेदन निकाले हैं। इसके तहत असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी। यूपीएससी की तरफ से निकाले गए कुल पदों की संख्या 357 है। आवेदन पांच मार्च से शुरु हुए हैं। 

आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मार्च है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है। 

आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसका सुधार 26 मार्च से एक अप्रैल तक किया जा सकेगा। इसके लिए परीक्षा तारीख तीन अगस्त चुनी गई है। 

इसके तहत सेना की अलग-अलग विंग के लिए भर्ती की जाएगी। इनमें चुने गए अभ्यर्थियों को बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में रखा जाएगा। इन पदों के लिए 20-25 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकेंगे। 

क्या है आवेदन शुल्क?

अलग-अलग श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये जबकि एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। वहीं, सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। 

इसके तहत बीएसएफ में 24, सीआरपीएफ में 204, सीआईएसएफ में 92, आईटीबीपी में चार और एसएसबी में 33 पदों पर आवेदन किए जाएंगे। 

क्या है शारीरिक योग्यता?

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 165 सेमी रखी गई है। वहीं, महिलाओं के लिए 157 सेमी रखी गई है। पुरुषों के लिए सीना 81-86 सेमी रखा गया है। वहीं महिलाओं को इसमें छूट दी गई है। 

इसके साथ ही पुरुषों को 100 मीटर की दौड़ को पूरा करने 16 सेकंड का समय दिया गया है। वहीं, महिलाओं को 100 मीटर की दौड़ पूरा करने के लिए 18 सेकंड का समय दिया जाएगा।  

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा