Homeभारतदिल्ली के साकेत कोर्ट में दो कैदियों के बीच हो गई झड़प,...

दिल्ली के साकेत कोर्ट में दो कैदियों के बीच हो गई झड़प, एक की मौत; क्या है मामला?

नई दिल्ली: दिल्ली के साकेत जिला कोर्ट के लॉकअप में गुरुवार को सुनवाई के लिए लाए गए दो कैदियों ने तीसरे विचाराधीन कैदी का गला घोंटकर हत्या कर दी। अमन नामक कैदी तिहाड़ जेल नंबर 8 में बंद था, जहां से उसे अन्य कैदियों के साथ सुनवाई के लिए गुरुवार को साकेत कोर्ट लाया गया था।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय घटी जब उन्हें अदालती कार्यवाही के लिए साकेत कोर्ट लाया गया था। पुलिस ने बताया, “5 जून को साकेत कोर्ट लॉकअप के खारजा नंबर 5 में मारपीट की घटना हुई। अमन नामक व्यक्ति को कोर्ट में पेशी के लिए लॉकअप में लाया गया था।”

साकेत में गला घोंटकर की हत्या

घटना के समय मृतक अमन सहित कई विचाराधीन कैदी लॉकअप के अंदर मौजूद थे। दिल्ली पुलिस के अनुसार, “दो कैदी जितेंद्र और जयदेव ने पीड़ित पर हमला किया। जितेंद्र और अमन के बीच मारपीट की एक घटना के कारण पुरानी दुश्मनी थी, जो 2024 में हुई थी, जब वे दोनों जेल से बाहर थे। उस घटना में अमन ने कथित तौर पर जितेंद्र और उसके भाई पर चाकू से हमला किया था।”

दिल्ली पुलिस ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है तथा झगड़े के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version