Friday, October 17, 2025
Homeविश्वजर्मनी में फ्रिड्रिख मर्त्ज के जीतने पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप?

जर्मनी में फ्रिड्रिख मर्त्ज के जीतने पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप?

जर्मनी के चुनावी नतीजों में कंजर्वेटिव गठबंधन को मिली जीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने इन नतीजों की तारीफ की है। ट्रंप ने कहा कि जर्मन लोगों ने कॉमन सेंस की कमी वाली नीतियों को खारिज कर दिया है। कंजर्वेटिव गठबंधन को फ्रिड्रिख मर्त्ज के नेतृत्व में जीत मिली है। वह जर्मनी के अगले चांसलर बनने वाले हैं। 

ट्रंप ने आगे कहा कि यह जर्मनी और अमेरिका के लिए “महान दिन” है और आगे अधिक जीत की भविष्यवाणी की है। रविवार को आए चुनावी नतीजों में जर्मनी की राजनीति में बदलाव का संकेत दिया है। इन चुनावों में जर्मनी की धुर-दक्षिणपंथी पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी यानी एएफडी को रिकॉर्ड बढ़त मिली है। पार्टी ने चुनावों में दूसरा स्थान हासिल किया है। 

ट्रुथ पर दी बधाई

ट्रंप ने जर्मनी के नतीजों पर अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर विचार व्यक्त किए हैं। ट्रंप ने लिखा ” ऐसा लगता है कि जर्मनी ने बड़ा और बहुप्रतीक्षित चुनाव जीत लिया है। संयुक्त राज्य अमेरिका की तरह जर्मनी के लोग भी बिना किसी कॉमन सेंस के एजेंजे से थक गए हैं खासकर ऊर्जा और आप्रवासन पर जो कि कई सालों से चला आ रहा है। “

https://truthsocial.com/@realDonaldTrump/posts/114054706390970120

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी मर्त्ज और गठबंधन को शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही जर्मनी की नई सरकार के साथ द्विपक्षीय रिश्तों में मजबूती लाने की भी बात की है। नेतन्याहू ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए शुभकामनाएं दी। 

जर्मनी में दो पार्टियों का क्रिश्चियन सोशल यूनियन इन बवेरिया (सीएसयू) और क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) का गठबंधन हुआ था। दोनों पार्टियों ने  मिलकर 28.52 प्रतिशत मत प्राप्त किया। दोनों ही पार्टियां दक्षिणपंथी विचारधारा वाली मानी जाती हैं। 

वहीं, चांसलर ओलाफ शोल्ज की पार्टी सोशल डेमोक्रेटिक यानी एसपीडी ने अब तक का सबसे खराब परफॉर्मेंस किया है। उसे 16.41 फीसदी वोट ही मिला है। 

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा