Sunday, November 9, 2025
Homeमनोरंजनट्रेलर पार्क बॉयज के एक्टर Mike Smith पर यौन उत्पीड़न का आरोप,...

ट्रेलर पार्क बॉयज के एक्टर Mike Smith पर यौन उत्पीड़न का आरोप, 8 साल पुराना है मामला

‘ट्रेलर पार्क बॉयज़ इनकार्पोरेटेड’ ने एक ईमेल बयान में कहा कि वे आरोपों से अवगत हैं और मामलों को गंभीरता से लेते हैं, और स्मिथ ने कंपनी के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है।

लोकप्रिय कॉमेडी सीरीज ‘ट्रेलर पार्क बॉयज’ में ‘बबल्स’ (Bubbles) का किरदार निभाने वाले अभिनेता माइक स्मिथ (Mike Smith) गंभीर आरोप लगे हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, माइक स्मिथ पर 2017 के एक मामले में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। यह मामला नोवा स्कोटिया प्रांत के डार्टमाउथ इलाके से जुड़ा है।

कोर्ट दस्तावेजों के मुताबिक, 2 अक्टूबर 2025 को हैलिफैक्स रीजनल पुलिस ने स्मिथ पर आरोप दर्ज किया था। उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। दस्तावेजों में बताया गया है कि कथित घटना 30 दिसंबर 2017 को हुई थी।

नोवा स्कोटिया लोक अभियोजन सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि अभियोजन पक्ष इस मामले में पीड़ित की पहचान उजागर करने वाली किसी भी जानकारी पर प्रकाशन प्रतिबंध लगाने की मांग करेगा।

दस्तावेजों में कहा गया है कि कथित यौन उत्पीड़न 30 दिसंबर, 2017 को हुआ था, हालांकि आरोपों का विवरण इसमें शामिल नहीं है और ये आरोप अभी अदालत में सिद्ध नहीं हुए हैं। स्मिथ को कथित पीड़ित के कार्यस्थल, घर या स्कूल पर जाने या उनसे संपर्क करने से मना किया गया है।

स्मिथ के वकीलों और मैनेजमेंट ने अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

माइक स्मिथ ने पद से हटने का फैसला लिया

आरोप लगने के बाद स्मिथ ने ‘ट्रेलर पार्क बॉयज’ बनाने वाली कंपनी ट्रेलर पार्क बॉयज इंक से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक बयान जारी कर दी। कंपनी ने कहा कि वे इस मामले की जानकारी से अवगत हैं और मामलों को गंभीरता से लेते हैं। कंपनी ने बताया कि स्मिथ ने प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है।

बयान में कहा गया, “हम जानते हैं कि ऐसे आरोप सभी पक्षों के लिए कठिन होते हैं। कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करते हुए हम इस पर और टिप्पणी नहीं करेंगे।”

कंपनी ने यह भी कहा कि वह फिलहाल प्रशंसकों के लिए बहुप्रतीक्षित 13वें सीजन की रिलीज पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यह सीजन शो के 25वें वर्षगांठ के साथ जारी किया जाएगा।

ट्रेलर पार्क बॉयज की शूटिंग अगस्त में पूरी हुई थी। यह शो पहली बार 2001 में कनाडाई नेटवर्क शोकेस पर प्रसारित हुआ था और बाद में 2014 में नेटफ्लिक्स ने इसे अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल किया। सीरीज में माइक स्मिथ के साथ जॉन पॉल ट्रेमब्ले और रॉब वेल्स मुख्य भूमिकाओं में हैं।

2016 में भी लगा था घरेलू हिंसा का आरोप

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब माइक स्मिथ कानूनी विवाद में फंसे हों। अप्रैल 2016 में लॉस एंजिलिस में एक महिला से जुड़े मामले में उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा था। हालांकि, सबूतों की कमी के कारण यह आरोप एक महीने बाद हटा दिया गया।

तब स्मिथ ने लिखित बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया, बल्कि वह उस महिला की दोस्त थीं और दोनों के बीच सिर्फ “तेज बहस” हुई थी।

उसी समय, उनकी को-स्टार लूसी डिकूटेरे ने शो छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, “अगर मुझे पता चले कि कोई व्यक्ति हिंसक है, तो मैं उसे अपनी ज़िंदगी से बाहर कर देती हूं।” हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वह अब भी शो की टीम से दोस्ताना संबंध रखती हैं।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा