Homeभारतआतंकवादियों के जनाजे में कैसे शामिल हो सकते हैं सैन्य अधिकारी..., सिंगापुर...

आतंकवादियों के जनाजे में कैसे शामिल हो सकते हैं सैन्य अधिकारी…, सिंगापुर में पाकिस्तान पर भड़के अभिषेक बनर्जी

सिंगापुरः ‘ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)’ के बारे में दुनिया को बताने के लिए सात प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में पहुंचे हैं। ऐसे ही एक प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी शामिल हैं। सिंगापुर में बोलते हुए अभिषेक ने पाकिस्तान के आतंकी समूहों के साथ संबंधों की बात करते हुए सबूत भी पेश किए। 

सिंगारपुर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने सवाल किया कि कैसे कोई सैन्य अधिकारी किसी घोषित आतंकवादी के जनाजे में शामिल हो सकता है। इसके साथ ही अभिषेक ने कहा कि पाकिस्तान के तार आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने के इससे ज्यादा और क्या सबूत की जरूरत है?

सैन्य अधिकारी जनाजे में हो रहे शामिल

अभिषेक बनर्जी ने कहा “आपके पास सार्वजनिक रूप से बहुत सारे सबूत है जहां आप देखते हैं कि उच्च पद वाले पाकिस्तानी सैन्य जनरल अधिकारी आतंकवादियों के जनाजे में शामिल होते हैं, आप इसे और कहां देखते हैं? मेरा मतलब है हम आपको सबूत के तौर पर और क्या दे सकते हैं?”

इसके साथ ही बनर्जी ने लोगों से इस जानकारी को साझा करने की अपील भी की और कहा कि इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भी अन्य लोगों तक पहुंचाएं। इस दौरान बनर्जी ने आज के समय में सोशल मीडिया के महत्व की भी बात की और कहा कि यह “महत्वपूर्ण भूमिका” निभाता है। बनर्जी ने आगे कहा कि “ट्विटर थ्रेड राजनयिक केबलों से भी ज्यादा तेजी से फैलते हैं। हमें भी अपनी गति बढ़ाने की जरूरत है।”

इस दौरान बनर्जी ने विपक्षी दलों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भले ही सरकार से राजनैतिक मतभेद रखते हों लेकिन राष्ट्रीय हितों और सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं और इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करते हैं। 

राष्ट्र हितों के साथ खड़ा रहूंगा

बनर्जी ने कहा कि हो सकता है कि मैं सत्तारूढ़ दल के साथ कुछ मतभेद रखता हूं,मैं उनसे पूरी ताकत के साथ लड़ूंगा। लेकिन जब बात मेरे देश की सुरक्षा की होगी तो मैं पूरी दृढ़ता के साथ अपने राष्ट्र के हितों के लिए खड़ा रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने राजनीतिक हितों को राष्ट्रीय हितों के आड़े नहीं आने दूंगा।

अभिषेक बनर्जी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जनता दल यूनाइटेड के संजय कुमार झा कर रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा अपराजिता सारंगी, बृज लाला, प्रधान बरुआ, हेमंग जोशी, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, सीपीआई (एम) के जॉन ब्रिटास और पूर्व राजनयिक मोहन कुमार शामिल हैं। 

ये प्रतिनिधिमंडल भारत के अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के बीच आतंकवाद के विरुद्ध भारत के रुख को बताने के लिए पहुंचे हैं। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमलों के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान चलाया था। इस अभियान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इस हमले में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे।

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version