जम्मू: जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर में आंतिकयों द्वारा फायरिंग में एक डॉक्टर समेत पांच मजदूरों की मौत हो गई है। घटना में पांच लोगों के बुरी तरह से घायल होने की भी खबर है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, दो आंतकियों ने मजदूरों पर फायरिंग की है जिसमें स्थानी और बाहर से आए मजदूर भी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया है कि यह घटना गुंड इलाके के जेड-मोड सुरंग के कैंपसाइट में घटी है जहां पर एक सुरंग के निर्माण काम पर कुछ मजदूरों को तैनात किया गया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार, हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन दि रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ही एक शाखा है। पुलिस और सेना समेत सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की है और हमलावरों को ट्रैक करने का काम शुरू हो गया है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हमले की कड़ी निंदा की है।
गांदरबल हमले को लेकर अधिकारियों ने क्या बताया है
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावरों द्वारा रविवार शाम को अंधाधुंध गोलीबारी की है जिसमें एक डॉक्टर समेत पांच मजदूरों की जान गई है। यह घटना श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के गगनगीर के जेड-मोड़ के एक निर्माण वाले सुरंग में घटी है।
इस निर्माण काम में एक नीजि कंपनी में काम करने वाले मजदूरों पर फायरिंग की गई है जो घटना के समय सुरंग निर्माण में लगे थे। जहां पर यह घटना घटी है वहां पर आंतकियों के मौजूद होने के संभावना काफी कम होती है। इसके बावजूद वहां पर आतंकवादी आए और फायरिंग की है।
घटना पर बोलते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा कि सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में मजदूरों की मौत की खबर से वे दुखी है। उन्होंने आगे लिखा, “मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
The casualty figure from the Gagangir attack is not final as there are a number of injured labourers, both local & non-local. Praying that the injured make a full recovery as the more seriously injured are being referred to SKIMS, Srinagar.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 20, 2024
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हमले में मरने वाले मजदूरों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है।
उरी सेक्टर में मारा गया एक आंतकवादी
रविवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों द्वारा किए गए संयुक्त अभियान में एक आतंकी को मार गिराया गया है। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कहा है कि संयुक्त दल ने एक आतंकी को मार गिराया है जिसके पास भारी मात्रा में हथियार पाए गए थे।
आंतकी के पास से एक एके राइफल, दो एके मैगजीन, एके के 57 कारतूस, दो पिस्तौल, तीन पिस्तौल मैगजीन और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किया गया है।