Thursday, October 16, 2025
Homeखेलकूदसोशल मीडिया पोस्ट से गुस्साए पिता ने कर दी टेनिस स्टार राधिका...

सोशल मीडिया पोस्ट से गुस्साए पिता ने कर दी टेनिस स्टार राधिका यादव की हत्या

गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम में राज्यस्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। राधिका 25 वर्षीय थी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनना चाहती थी। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। 

हिंदुस्तान टाइम्स ने प्रांरभिक सूचना के आधार पर लिखा है कि राधिका यादव के पिता ने उस पर लगातार तीन गोलियां दागीं। सोशल मीडिया पर राधिका की पोस्ट को लेकर मतभेद के चलते उसके पिता ने गोली चला दी।

गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चलता है कि सोशल मीडिया पोस्ट के चलते घर में कलह थी। उन्होंने आगे कहा कि जिस हथियार से घटना को अंजाम दिया गया वह लाइसेंसी रिवॉल्वर थी और घर से बरामद की गई है। 

गोली लगने के बाद राधिका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

राधिका यादव कौन हैं? 

राधिका यादव का जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था। वह टेनिस की बेहतरीन खिलाड़ी थी। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) में युगल टेनिस खिलाड़ी के रूप में वह 113वें स्थान पर रहीं और आईटीएफ युगल में भी शीर्ष 200 में शामिल थे।

हरियाणा महिला डबल्स श्रेणी में राधिका ने कथित तौर पर पांचवां स्थान हासिल किया था। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका यादव अपने साथियों खिलाड़ियों में शीर्ष में शामिल खिलाड़ियों में से एक के रूप में उभर रही थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका सोशल मीडिया पर रील बनाती रहती थी जो दुर्भाग्यवश उसकी मौत का कारण बना। उसकी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर राधिका और उसके पिता के बीच विवाद हो गया था।

राधिका की सोशल मीडिया पोस्ट से गुस्साए पिता ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और गोली चला दी। राधिका के पूर्व कोच मनोज भारद्वाज ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा “वह एकाग्र, अनुशासित और प्रतिभाशाली थीं। यह एक बहुत बड़ी क्षति है।”

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा