लता मंगेशकर
भारतीय संगीत की अनमोल विरासत और 'स्वर कोकिला' के नाम से मशहूर लता मंगेशकर (28 सितंबर 1929 – 6 फरवरी 2022) ने हिंदी सिनेमा को "आएगा आने वाला", "लग जा गले", "तेरे लिए" जैसी अमर रचनाएं दीं। 36 से अधिक भाषाओं में 30,000+ गाने गाकर उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। पद्म भूषण, दादा साहब फाल्के और भारत रत्न से सम्मानित लताजी का मधुर स्वर आज भी लाखों हृदयों में गूंजता है।