आईफा (IIFA)

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) बॉलीवुड का प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो है, जो हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है। इसकी शुरुआत 2000 में हुई थी और यह दुनियाभर में भारतीय सिनेमा का प्रचार करता है। आईफा में बेहतरीन फिल्मों, कलाकारों और तकनीशियनों को सम्मानित किया जाता है, जिससे भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान बढ़ती है।