दुष्यंत कुमार
दुष्यंत कुमार हिंदी गजल को जन-जन तक पहुँचाने वाले प्रमुख कवि थे। उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक विसंगतियों को बेबाक स्वर दिया। उनकी रचनाएं आम आदमी की आवाज़ बन गईं। संग्रह 'साए में धूप' उनकी पहचान बना। उनकी कविता में आक्रोश, व्यंग्य और संवेदना का अनूठा मेल है।