भैरों सिंह शेखावत

भैरों सिंह शेखावत एक वरिष्ठ भारतीय राजनीतिज्ञ और राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री रहे। वे भारत के उपराष्ट्रपति (2002–2007) भी बने। स्पष्ट छवि, प्रशासनिक दक्षता और जनकल्याणकारी नीतियों के लिए प्रसिद्ध शेखावत को "राजस्थान का लौह पुरुष" कहा जाता है।